Top 10 Love Shayari In Hindi
Here Is Top And Best Love Shayari…I Hope You Enoy It. If You Enoy It You Can ShareIt With Your Love…If You Want More Amazing Love Shayari With HD Image You Can Go My Second Website Click Here
तुम आके मेरे दिल में घर बनाये बैठे हो – सपनो में भी तुम अपना डेरा जमाये बैठे हो – ये न पूछना की हम तुम्हे कितना चाहते हैं – बस ये जान लो की तुम हर अदा से मेरे दिल छुए बैठे हो।

अजनबी की तरह मिले और उलफ़त हो गई – अजनबी दोस्त की तरह मिले और दोस्ती हो गई – तुमसे तो था सच्ची दोस्ती का इरादा – लेकिन तुमसे सच्ची मोहब्बत हो गई।

मिले जो हमे आप कुछ खास मिला हमे – तन्हा सी जिंदगी में खूबसूरत साथ मिला हमे – जिस प्यार की होती है हर किसी को जिंदगी में चाहत – बस ऐसा ही प्यार का एहसास मिला हमे।

ये कातिलाना मौसम – उफ़ ये ज़ालिम हवाएं – और ये बारिश का समां – काश आज कोई जादू हो जाये – और दीदार-ऐ-महबूब हो जाये।

Love Shayari
कैसे लफ़्ज़ों में बया करूं खूबसूरती को तुम्हारी – नूर का झरना भी तुम हो – और इश्क का दरिया बजी तुम हो।

उम्र मत पूंछो उनकी जो इश्क में खोये रहते है – वो हर वक्त जवां रहते हैं – जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं।

हँसाए तो हँस लेते हैं – दिल में हो दर्द तो रो लेते हैं – नींद तो वैसे भी कम आती हैं – तुम आओगी सपने में ये सोच कर सो लेते हैं।

तेरे दिए धोखे को राज़ रखते है – तेरे दिए तोफे को दिल के पास रखते हैं – न जाने क्यों ऐसा होता है बिगड़े हालातो में भी – तेरे फ़ोन का इंतज़ार करते हैं।

तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ – तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ – जैसे कल इम्तेहान हो मेरा।

दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता – अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता – हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से – अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।
