बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं,
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।
💖 Shayari 💖
तू पास नही फिर भी तुझे ही ये दिल चाहता है,
तेरी तस्बीर को सीने से लगा के ये दिल रोता है,
तुझे याद करके तड़प ये दिल जाता है,
खुदा से तो बस तुझे मांग ये दिल लेता है।
💦 Hindi Shayari 💦
अगर वो हमें याद रखते हैं तो हम पर खुदा की इनायत होगी,
अगर वो हमें भूल गए तो हम पर हर लम्हे की शिकायत होगी,
हम शिक़वा करें भी तो किससे ये ज़माना वेबफा है,
और अगर तू हमे भूल भी जाए तो क्या रिवायत होगी।
💖 शायरी 💖
मोहब्बत तो जीने का नाम है, मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है, एक बार मोहब्बत करके तो देखो, मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है।
🌹 लव शायरी 🌹
तेरे साये को दिल मे दबाये चलते हैं,
तेरी याद को दिल मे छिपाए चलते हैं,
जिस दिन उससे मुलाकात न हो,
उस दिन सांसो के गुल मुरझाये चलते हैं।
💙 Shayari In Hindi 💙