उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है,
उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है,
कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है।
🔷 Love Shayari 2022 🔷
तेरे सिवा कौन रहता है मेरे दिल मे,
मैंने तो रूह भी गिरबी रख दी है तेरी चाहत में।
❤ Love Shayari ❤
लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है,
लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है,
नसा चाहे कैसा भी हो लेकिन,
मेरे दिल पर नसा तो सिर्फ तेरी मुलाकातों का है।
💘 Sad Love Shayari 💘
अब तो मैं न मुस्कुराता हूँ, अब न आसूँ वहाता हूँ,
करूं भी तो मैं क्या करूं, मैं तो बस तेरे पास चला आता हूँ।
❤ Best Love Shayari ❤
ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं,
ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं,
चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देने की है,
लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है।
💦 Love Shayari Images 💦
इश्क करना आसान नही होता है,
इसको पा लेना ही इसका काम नही होता है,
इश्क का इम्तेहान तो इंतेज़ार होता है,
और जब होता है तो नाम बदनाम होता है।
💗 Love Shayari In Hindi 💗