दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो,
इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो,
उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे,
एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो।
💨 Shayari 💨
हम दुनिया से नही डरते हमे तन्हाईयां डरा देती हैं,
हम मोहब्बत से नही डरते हमे रुसबाइयाँ डरा देती हैं,
आपसे मिलने के अरमान इस दिल मे बस्ते हैं,
लेकिन आपसे मिलने से नही डरते हमे तो वो जुदाई डरा देती है।
💦 Hindi Shayari 💦
तुझे कभी धोखा न देंगे इतना तो एतवार हम पर करो,
कुछ अपना दिल भी हमारी तरह बेकरार तो करो,
जब तू हो सामने तो ज़िन्दगी में एक रोशनी सी रहती है,
कुछ अपने दिल मे हमारे लिए प्यार तो करो।
💖 शायरी 💖
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाये,
के मेरी हर सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम।
🌹 लव शायरी 🌹
मोहब्बत में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है,
बिना कुछ सोचे समझे ही फसाना बन जाता है,
उनकी एक नज़र क्या मिली हम होश खो गए,
जाने क्यों कोई किसी की जान बन जाता है।
🌲 Shayari In Hindi 🌲