ये ज़िन्दगी कैसे तेरी ज़रूरत बन गई,
न जाने ये मोहब्बत क्यूँ तुमसे जुड़ गई,
अब तो मेरा ही मुझ पर कोई ज़ोर न रहा,
न जाने कैसे तेरी हुकूमत मेरे दिल पे हो गई।
💖 Love Shayari 💖
उसकी यादें तो मेरी हर बात में है,
वो तो मेरे हर एक ज़ज्बात में है,
वैसे तो यूँ ही किसी को दिल दिया नही करते हैं
लेकिन फिर भी वो ही बस्ती है मेरे ख्यालात में है।
💘 Sad Love Shayari 💘
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
लेकिन ये ज़माने वाले कोई खुदा तो नही।
❣ love shayri ❣
इन सासों को तेरी ज़रूरत का एहसास है,
इन लवो को सिर्फ तेरी ही प्यास है,
तू मिले या न मिले ज़िंदगी में मुझे,
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।
⭐ Best Love Shayari ⭐
अभी तू ज़िन्दा है मेरी इन सासों में,
अभी तू ज़िन्दा है मेरे इन अहसासों में,
तुझे भूलूँ भी तो कैसे भूलूं,
क्योंकि अभी तू ज़िन्दा है मेरी यादों में।
💚 Love Shayari Images 💚
जब इन आँखों मे किसी की चाहत बस्ती है,
तभी इस दिल को राहत मिलती है,
हम उनको कैसे भूल सकतें है,
अब हमारे लिए वही तो हमारी आदत बन गयी है।
🔺 Love Shayari In Hindi 🔺