इन आँखों मे आंखे मिला के मोहब्बत का इज़हार तो कर,
एक बार कम से कम मुझे वेपन्हा प्यार तो कर,
हर सांस में मैं अपनी तुझे बसा लूंगा,
बस एक मुझसे आकर दीदार तो कर।
💙 Shayari 💙
मेरा दिल एक किताब है जिसमे उनका रखा गुलाब है,
अब तो मेरी हर नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब है,
मैंने एक दिन उनसे पूछ ही लिया कितना चाहते हो मुझे,
उसने कहा तुझे जान से भी जायदा चाहना मेरा जबाब है।
💦 Hindi Shayari 💦
लोग कितनी कसमे खाते है, कितने वादे करते हैं,
फिर क्यूँ लोग कसमें नही निभातें हैं और वादे तोड़ देतें हैं।
हमे तो दर्द फूलों के टूट जाने से तक होता है,
फिर क्यूँ लोग एक दूसरे का साथ छोड़ जाते हैं।
💖 शायरी 💖
वो हमसे झूठे वादे हर बार कर जाते हैं,
लेकिन हम उन वादों पर हर बार मर जातें है।
🌹 लव शायरी 🌹
हर पल तुम्हारा साथ निभाएंगे ये वादा करते हैं,
तुझे हमेशा अपनाने का इरदा करते हैं,
तू ये कभी अपने दिल मे सोचे हम तुझे भूल जाएंगे,
ज़िन्दगी भर साथ निभाने का वादा करतें हैं।
⭐ Shayari In hindi ⭐