तेरे साथ रंगों से भरा है मेरा ये संसार,
तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार,
तू ही मेरे दिल के हर कोने में बसता है,
क्योंकि दिल तेरा ही करता है हमेशा इंतेज़ार।
❣ Love Shayari ❣
आपका होना किसी की खुशी है,
आप किसी की आंखों रोशनी हैं,
आप सदा यूँ ही मुस्कुरातें रहना,
क्योंकि आप किसी के होठों की हँसी हैं।
🔷 Sad Love Shayari 🔷
तुम्हे हमने अपने अरमानो से भी ज़्यादा चाहा है,
खुदा ने तुम्हे मुस्कान से भी खूबसूरत बनाया है,
मेरी ज़िन्दगी पर तो है बस तेरी ही हुकूमत,
मैंने तो हर दुआ में बस तुझे ही मांगा है।
🔅 Best Love Shayari 🔅
उन लोगो को ज़िंदगी में कभी भुलाया नही जाता,
जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी आज़माया नही जाता,
जो लोग इन धड़कनों में समा जाते हैं,
उनका ख्याल दिलो से मिटाया नही जाता।
🖤 Love Shayari Images 🖤
आज की ये शाम चिरागों के नाम है,
लेकिन आया नही कोई उनका पैगाम है,
ये चिराग अभी हवाओं से बातें कर रहे हैं,
उनका इंतेज़ार तो सारे गुल कर रहें है।
💦 Love Shayari In Hindi 💦