मैं वही रास्ता चुनता हूँ जो तुझ तक जाता हो,
मैं अपना नज़रिया वहीं तक रखता हूँ जो तुझ तक जाता हो,
इन खलियानों में वैसे तो हजारों फूल खिलतें हैं,
लेकिन मैं एहसास बस इतना रखता हूँ जो तुझ तक जाता है।
💝 Shayari 💝
कभी तू ज़िन्दगी में उदास मत होना मैं तेरे साथ हूँ,
मैं तेरे साथ न सही लेकिन मैं कहीं आस पास हूँ,
तू हमे जब भी आंखे बंद करके सच्चे दिल से याद करेगा,
मैं वही तेरे लिए ज़िंदा एहसास हूँ।
💦 Hindi Shayari 💦
तू कितना दूर है मुझसे लेकिन मेरे पास भी है,
तू नही है तेरी कमी का अहसास भी है,
वैसे तो लाखों है इस ज़माने में,
लेकिन तू जान भी है और खास भी है।
💖 शायरी 💖
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।
🌹 लव शायरी 🌹