उनकी तस्बीर हमारे पास कहाँ जिसे सीने से लगा लिया जाए,
हम इतने खुश नसीब कहाँ वो हमारे पास हो और उन्हें प्यार कर लिया जाए।
उस बेदर्द ने ये कैसा दर्द दिया है,
जिसमें न ही मरा जाये न ही जिया जाए।
💛 Shayari 💛
जब तू मिला तो एक ज़िन्दगी का किस्सा बन गया,
वो कौन-सा पल था जिसका तू हिस्सा बन गया,
कुछ लोग ज़िंदगी मे ऐसे बस जाते हैं,
जो अगर न मिले तो जैसे ज़िदंगी बस एक किस्सा बन गया।
💦 Hindi Shayari 💦
ज़रूरी नही हमेशा सपने सुहाने हो, ज़रूरी नही जो कल था वो आज हो, बस एक बार वो हमसे दिलसे मोहब्बत करलें, फिर ज़रूरी नही उम्र भर उनसे मुलाकात हो।
💖 शायरी 💖
तू उस फूल की तरह है जो न तोड़ा जाये और जो न छोड़ा जाए,
अगर वो फूल तोड़ दें तो मुरझा जाए और अगर छोड़ दें तो कोई और ले जाए।
🌹 लव शायरी 🌹
प्यार का इज़हार हो, ज़रूरी तो नही होता।
हर वक्त आपसे मुलाकात हो, ये ज़रूरी नही होता।
हम आपसे जी जान से मोहब्बत करतें हैं,
अब ये हम दिल चीर के दिखाए ये ज़रूरी तो नही होता।
💦 Shayari In Hindi 💦