मैं तुम्हे इस दिल की एक बात बताना चाहता हूँ,
मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हे अपना बनाना चाहता हूँ।
💖 Love Shayari 💖
अगर मुझसे मोहब्बत है तो आज तुझे ये बताना पड़ेगा,
महफ़िल भी सजी है मेरे प्यार को आज जताना पड़ेगा,
अगर नही है मुझसे कोई भी मोहब्बत तेरे दिल मे,
इस दिल के हजारों टुकड़ों को आज करना पड़ेगा।
🎈 Sad Love Shayari 🎈
अगर दौलत का नशा चढ़ने लगे,
और शोहरत सर चढ़ने लगे,
तब इंसान चूर चूर हो जाता है,
और जब नशा इश्क का चढ़ने लगे,
तब इंसान बहुत मजबूर हो जाता है।
☁ Best Love Shayari ☁
अब तो हमारे पास टूटे हुए ख्यालों का सिलसिला बचा है,
और अब न जाने उनके और हमारे बीच क्या रिश्ता बचा है,
वो इस तरह से हमसे छिप गए हैं जैसे कोई चाँद हो,
और हम इस तरह उन्हें ढूंढते रहे गए जैसे हम कोई सितारा हो।
💙 Love Shayari Images 💙
उनसे मोहब्बत करने की हमने सजा पाई है,
कुछ भी हमने न इसमे पाया हमने तो अपनी दुनिया लुटाई है।
💧 Love Shayari In Hindi 💧