मेरे दिल मे तो मोहब्बत का आगाज़ है,
मेरे तो बात करने का क्या अंदाज़ है,
जब तक इश्क को ठोकर नही लगती,
उससे पहले कहते हैं लोग, हमें अपनी मोहब्बत पर बड़ा नाज़ है।
💝 Shayari 💝
याद किसे कहतें हैं वो वेबफा क्या जाने,
जो खुद ही मोहब्बत ठुकरा दिया करते हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पूछो,
जो सिर्फ यादों के सहारे जिया करते हैं।
💦 Hindi Shayari 💦
जब उन्होंने हमसे बेपनाह इश्क किया था,
तो हमे ये क्यूँ उम्र भर का गम दिया था,
कभी हम सोचते थे उनकी मोहब्बत में मिट जाएंगे,
लेकिन उन्होंने हमसे इस तरह मुँह मोड़ लिया था।
💖 शायरी 💖
वो हमसे रूठे है इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे,
अपनी इश्के वफ़ा अब उन्हें दिखाए कैसे।
🌹 लव शायरी 🌹
अपने मोहब्बत भरे रिश्ते को कुछ इस तरह बचा लिया करो,
कभी तुम रूठ जाया करो, कभी उन्हें मना लिया करो।
💜 Shayari In Hindi 💜