उसके इश्क का नशा इतना गहरा था,
हमे पता ही नही चला कब हम खो गए,
उसके प्यार का इतना असर हुआ मुझ पर,
हमे पता ही नही चला कब हम उनके हो गए।
🔅 Love Shayari 🔅
रोज फूल बिखरतें हैं रोज बहार छाती है,
रोज सूरज ढलता है और रोज शाम हो जाती है,
तेरी याद में रात करबट बदल बदल के कट जाती है,
रोज यादों का सहारा तो सजता है,
पर रोज मुलाकात नही हो पाती है।
❤ Sad Love Shayari ❤
लफ़्ज़ों में सब कुछ कहना ही मोहब्बत नही होती,
सिर्फ किसी को पा लेना ही मोहब्बत नही होती,
हम इस दुनिया मे हज़ारों के साथ रहते हैं,
सिर्फ साथ रहना ही मोहब्बत नही होती।
💖 Best Love Shayari 💖
आपके करीब आये तभी आपको जान पाए,
तुझसे दिल लगाया तभी तो तुझे समझ पाए।
❤ Love Shayari Images ❤
वो ज़िन्दगी ही क्या होती होगी जिसमें मोहब्बत न हो,
और वो मोहब्बत ही क्या होती होगी जिसमें तन्हाईयां न हो,
और वो तन्हाईयां ही क्या होती होगी जिसमें तुम न हो,
और वो तुम ही क्या होगे जिसके साथ हम न हो।
💥 Love Shayari In Hindi 💥