तेरी यादों का सहारा है जब तक,
मेरी ज़िंदगानी में सांस बाकी है तब तक।
🔷 Shayari 🔷
तेरे हर गम को अपनाना चाहता हूँ,
तुझे ज़िन्दगी की हर खुशी देना चाहता हूँ,
तेरी ज़िन्दगी में कभी न आएं उदासियां,
इसलिए तुझसे मोहब्बत करना चाहता हूँ।
💦 Hindi Shayari 💦
तुम मुझसे इतने दूर चले गए हो,
मेरे दिल मे यादों का मेला लगा गए हो,
सोचता हूँ मैं इस जमाने से दूर हो जाऊं,
लेकिन मुझ पर इंतेज़ार का पहरा लगा गए हो।
💖 शायरी 💖
मेरी एक ख्वाबों की दुनिया है जिसमे मैं खो गया,
हल्का हल्का सा होश भी है पर मैं मदहोश हो गया,
न जाने क्या रिश्ता है हमारा और उनका,
सोचता हूँ दूर चला जाऊं तुझसे,
पर तुझमे ऐसा क्या है मैं तेरा ही हो गया।
🌹 लव शायरी 🌹
इश्क कभी सूरत का मोहताज़ नही होता है,
ये तो दो दिलो का सरताज होता है,
इस दिल को सूरत तो अच्छी लगने लगती है,
जो दिल सच्चे दिल से एक दूजे से जुड़ा होता है।
💥 Shayari In Hindi 💥