मेरा सवाल कुछ भी हो पर जबाब तुम ही हो, मेरा ख्वाब कुछ भी हो पर ख्याल तुम ही हो, मेरा दुख कुछ कुछ भी पर सुख तुम ही हो, मेरा रास्ता कुछ भी हो पर मंजिल तुम ही हो।
💝 Shayari 💝
कुछ बीते पल हैं जो आज याद आ रहे हैं,
आज जब हम उनसे दूर जा रहे हैं।
💦 Hindi Shayari 💦
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
💖 शायरी 💖
लगता है अब वो हमारे न हो सकेंगे,
और लब भी ये शिकायत न कर सकेंगे।
🌹 लव शायरी 🌹
तू मेरे दिल के पास है और दूर भी,
तू दिल का चैन है और बेचैनी भी,
तू एक हकीकत है पर एक ख्वाब भी,
तू मेरी हँसी है और आसूं भी।
💜 Shayari In Hindi 💜