तुझे अपनी पलको पे बिठाऊँ कभी मेरी जिंदगी में आ,
तुझे अपनी बाहों में सजाऊँ कभी मेरी जिंदगी में आ,
गजब की खूबसूरती दी है ऊपर बाले ने तुझे,
तुझे अपनी जिंदगी में बसालूँ कभी मेरी जिंदगी में आ।
💝 Shayari 💝
आप कब हमसे प्यार का इज़हार करोगे,
आप कब हमारे प्यार में अपना दिल बेकरार करोगे,
एक एक रात सिर्फ आपकी याद में गुजरती है,
आप कब हमारा भी इंतज़ार करोगे।
💦 Hindi Shayari 💦
हम सिर्फ तुझे अपना बनाना चाहते हैं,
हम तो सिर्फ तुझे दिल में बसाना चाहते है,
तू चाहे या न चाहे तेरी मर्जी,
पर हमतो तेरे इश्क में मर जाना चाहते हैं।
💖 शायरी 💖
काश खुशियों की कोई दुकान होती,
काश मुझे उसकी पहचान होती,
हर ख़ुशी उसके लिये खरीद लेता,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
🌹 लव शायरी 🌹
कुछ रिश्ते ऐसे होते है इन्हें नाम न दिया करो तुम,
कुछ रिश्तो को ऐसे ही चलने दिया करो इन्हें इल्जाम न दिया करो तुम,
इन लफ़्ज़ों में यूँ ही कशिश रहती है,
इन लफ़्ज़ों को कोई अंजाम न देना तुम।
💜 Shayari In Hindi 💜