हम जो एक बार चले गये फिर पा न सकोगे,
हम चले जायेंगे वहाँ जहाँ तुम आ न सकोगे,
मिलने के लिए तड़पोगे तो बहुत,
लेकिन हम चले जायेंगे वहाँ जहाँ से फिर बुला न सकोगे।
🎈 Love Shayari 🎈
वो गजब का प्यार रखते थे अपनी उदास आँखों में,
वो छोड़ जाएंगे इस तरह एहसास भी न होने देंगे हमे
💘 Sad Love Shayari 💘
जो इश्क करते है वही रोते है,
जो कहते है मुझे मत छोड़ना अक्सर वही छोड़ देते है।
💝 Best Love Shayari 💝
कितनी कसमे खाते है लोग, कितने वादे करते हैं,
फिर भी लोग क्यों साथ छोड़ जाते है,
हमे तो दर्द फूल के टूटने से भी होता है,
फिर लोग क्यों दिल तोड़ जाते हैं
❤ Love Shayari Images ❤
हर लम्हा तेरे इश्क का पैगाम दे रहा है,
ये इश्क मेरी जान ले रहा है।
💖 Love Shayari In Hindi 💖