दिल है धड़कन है बस ये तुम पर मर बैठा है,
ये क्या रास्ता चुन लिया है जिन्दगी ने जिन्दा हूँ पर तुझपर मर बैठा हूँ।
💝 Shayari 💝
वो हमसे झूठे वादे बरा बार करते हैं,
और हम भरोसा हजार बार करते हैं।
💦 Hindi Shayari 💦
इस जिंदगी में वादे तो सभी किया करते हैं,
लेक़िन साथ कोन है निभाता,
अगर वे बेवफा होकर यादों को भुलाया जाता,
तो फिर मुस्कुरा कर दर्द क्यों छुपाता।
💖 शायरी 💖
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।
🌹 लव शायरी 🌹
पहले हम तन्हा थे इस दुनिया की भीड़ में,
सोचा था की शायद कोई नही हमारी तकदीर में,
फिर एक दिन आप आये हमारी जिन्दगी में,
फिर हमने सोचा शायद आप ही थे हमारी हाथो की लकीर में।
💜 Shayari In Hindi 💜