हम आपकी सासें बनके आपका साथ निभाएंगे,
यही कोशिश करेंगे कभी नही सतायेंगे,
अगर हमारी मोहब्बत पसन्द न आये तो कह देना,
हम आपकी जिंदगी से बहुत दूर चले जायेगे।
💚 Love Shayari 💚
बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ,
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।
💝 Sad Love Shayari 💝
इन सांसो में तेरी यादे बस जाती हैं,
जो याद न करूँ तो मेरी जान जाती है।
मैं कैसे कह दूँ मोहब्बत नही है तुझसे,
जब ये साँसे तुझसे जुड़ जाती हैं।
⭐ Best Love Shayari ⭐
सुबह होती है शाम होती है,
यूँ ही जिंदगी तमाम होती है,
यूं तो उन्ही का होता है जीना,
जिनकी मोहब्बत में सुबह और शाम होती है।
💙 Love Shayari Images 💙
मेरे दिल की अबाज में इतना असर हो जाये,
मैं याद करूँ यहाँ उन्हें वहाँ खबर हो जाये।
❣ Love Shayari In Hindi ❣