कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्योंकि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।
💝 Shayari 💝
आपको पाकर अब खोना नही चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नही चाहते,
क्या आलम होगा आपसे मिलने का,
आँखों में नींद है पर सोना नही चाहते।
💦 Hindi Shayari 💦
हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।
💖 शायरी 💖
हम कोई हवा नही जो खो जाएंगे, हम वक्त भी नही जो गुजर जायेंगे, हम मौसम भी नही जो बदल जायेंगे, हम तो वो आँसू है जो ख़ुशी हो या गम दोनों में नजर आएंगे।
🌹 लव शायरी 🌹
कितने बहाने बनाके आपसे बात करते हैं,
हर पल हर घड़ी आपको महसूस करते है,
जितनी बार आप साँसे भी नही लिया करते होंगे,
उतनी बार हम आपको याद किया करते हैं।
💜 Shayari In Hindi 💜