चाह कर भी दूर न रहे पाओगे,
रूठ कर भी हमे मनाओगे,
हम आपसे इश्क ही कुछ इस तरह करेंगे,
आप चाह कर भी हमसे जुदा न रहे सकोगे।
💖 Love Shayari 💖
तुम न मिले तो टूट कर बिखर जायेंगे,
और जो मिल गये तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम न मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
और जो मिल गये तो मर मर के भी जी जायेंगे।
💦 Sad Love Shayari 💦
हजारो रातो में वो एक रात होती है,
जब तू मेरे साथ होती है।
🔅 Best Love Shayari 🔅
अब न हम तुझे खोएंगे, अब न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो बस हम यही कहेंगे, अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।
⭐ Love Shayari Images ⭐
रास्ता भी वही से शुरू होता है मेरा जहाँ आप होते हो,
नजरे भी वही तक जाती है मेरी जहाँ तक आप होते है,
यूँ तो हजारो फूल खिलतें है लेकिन,
महक वहीं तक होती है जहाँ तक आप होते हो।
💝 Love Shayari In Hindi 💝