होले होले से मेरे दिल में आ कर उतर गये,
जैसे मेरी सांसो में खुशबु बन कर बिखर गये।
तेरे प्यार का जादू इस कदर चढ़ा है,
जहाँ भी मई देखूं बस तुम ही तुम नजर आते हो।
💝 Shayari 💝
तेरे दीवाने हो गये है इससे इंकार नही करते,
हम कैसे कह दे के तुझसे हम प्यार नही करते,
कुछ तेरी झील सी आँखों की भी शरारत थी,
वरना ये गुनहा हम अकेले ही नही करते।
💦 Hindi Shayari 💦
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा, तेरा इरादा सिर्फ तू जाने,
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने।
💖 शायरी 💖
आप इतना मुस्कुराते हो कहीँ फूलो को न खबर हो जाये,
आपकी अदाएं भी कुछ ऐसी है कहीँ उनकी नजर न हो जाये।
🌹 लव शायरी 🌹
तेरे दीदार को निकलते है तारे,
तेरी महक से छा जाती है बहारे,
तेरे साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नजारे,
अब तो चाँद भी तुझे छुप छुप के निहारे।
💜 Shayari In Hindi 💜