जाने क्यों तेरी याद आने लगती है,
मेरे होठो पे क्यों ये बात आने लगती है,
जो कभी तन्हाइयो में बैठने लगते हैं,
तब वो पहली मुलाकात याद आने लगती है।
💖 Love Shayari 💖
चाहे कितने भी विज़ि हो जाओ तुम अपनी ज़िन्दगी में,
एक पल को तो याद आती होगी तुम्हे अपनी ज़िन्दगी में।
💔 Sad Love Shayari 💔
न मेरा दिल बुरा था,
न दिल में बुराई थी,
ये तो सब नसीब की बात है,
जो नसीब में ही जुदाई थी।
⭐ Best Love Shayari ⭐
प्यार से ज़्यादा प्यार करते है आपसे,
इस प्यार के कोई अल्फ़ाज़ नही होते,
मेरे एहसासों को जरा महसूस करके देखो,
इसके कोई गवाह नही होते।
🔅 Love Shayari Images 🔅