आप हमारे दिल में उतर गये हो,
आंगन आंगन खुशबू की तरह बिखर गये हो,
जब से छुआ है तेरे जिस्म को मेरी निगाहों ने,
तो हम भी निखर गये हैं और आप भी निखर गये हो।
💝 Shayari 💝
कोई मुझको अच्छी सी सजा दे जा,
चल ऐसा कर तू मुझे भुला जा,
जो तू हमे अपना प्यार न दे सके,
तो तू हमे मौत आ जाये ये दुआ दे जा।
💦 Hindi Shayari 💦
प्यार करो एक को पर किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नही जो बाट दो हर एक को।
💖 शायरी 💖
लोग मोहब्बत करते है बड़े शोर के साथ,
हम भी कर बैठे थे बड़े जोर के साथ,
और अब हम करेंगे बड़े गौर के साथ,
क्योंकि कल हमने देखा था किसी और के साथ।
🌹 लव शायरी 🌹
उस रब की कायनात में रात न होती,
तो उनसे ख्वाबो में भी बात न होती,
हर बात की वजह ये दिल होता है,
ये दिल न होता तो कोई बात न होती।
💜 Shayari In Hindi 💜