हम तेरे ख्वाबो के बिना कभी सो नही सकते,
बिना तेरी याद के कभी खो नही सकते,
तू तो मेरी दिल की धड़कन है साँसे है,
और धड़कन और साँसे मुझसे जुदा हो नही सकते।
💝 Shayari 💝
न जाने क्यों मेरा दिल उससे प्यार करता है,
न जाने क्यों मेरा दिल इतना मुझे बेकरार करता है,
मै जानता हूँ उससे मुझे बफा नही मिलेगी,
फिर भी न जाने क्यों मेरा दिल उस पर ऐतबार करता है।
💦 Hindi Shayari 💦
एक पल की ये बात नही,
दो पल का ये साथ नही,
वैसे तो ये जिंदगी बहुत प्यारी है,
लेकिन वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नही।
💖 शायरी 💖
तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
🌹 लव शायरी 🌹
मेरे आँखों से आंसू नही आते,
पर ये दिल चुप चुप के रोया करता है,
इतनी मोहब्बत तुझे इस जहां में नही कर सकता,
जितनी मोहब्बत अकेला ये दिल तुझसे करता है।
💜 Shayari In Hindi 💜