आप से करीबी इतनी हुआ करे,
हो दूरियां फिर भी दूरी न लगा करे।
❣ Love Shayari ❣
शाम भी खास है वक्त भी खास है,
इसका तुझे भी एहसास है मुझे भी एहसास है,
और उस रब से क्या चाहिये,
जब मैं तेरे साथ हूँ और तू मेरे साथ है।
💘 Sad Love Shayari 💘
तेरा चेहरा रात का तारा लगता है,
ये तारा कितना प्यारा लगता है।
तुझसे मिल कर इमली भी मीठी लगती है,
और तुझसे बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है।
💛 Best Love Shayari 💛
हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,
हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,
ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।
💝 Love Shayari Images 💝
मोहब्बत वो एहसास है जो मिटता नही, मोहब्बत वो पर्वत है जो झुकता नही, मोहब्बत की कीमत तो हमसे पूछो, मोहब्बत वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही।