कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नही देखा,
निगाहे तो देखी पर दिल में उतर के नही देखा,
लोग समझते है में पत्थर हूँ,
अरे हम तो माँ है किसी ने आज तक छू के नही देखा।
💝 Shayari 💝
ये मेरा इश्क है कोई मजबूरी नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये ये जरूरी नही,
ये क्या कम है मेरी नजरो में बसी है,
अब मेरी आँखों के सामने हो ये जरूरी तो नही।
💦 Hindi Shayari 💦
बीते पलों को बापस नही ला सकोगे,
सूखे फूलो को कभी नही खिला सकोगे,
भले ही हम से दूर चले जाओ,
लेकिन कभी हमे भुला नही सकोगे।
💖 शायरी 💖
इतना भरोसा तो अपने वजूद पर रखते है,
कोई हमसे कितना भी दूर हो जाये,
पर हमे भुला नही सकता है।
🌹 लव शायरी 🌹
मेरी यादों में तुम हो,या मेरी याद ही तुम हो,
मेरे ख्वाबो में तुम हो, या मेरा ख्वाब ही तुम हो,
ये मेरा दिल बार बार मुझसे पूछता है एक ही सबाल,
मेरी जान में तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
💜 Shayari In Hindi 💜