नजरे कर्म मुझ पर इतना न कर,
की तेरी इश्क में मैं बाघी हो जाऊ,
मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम,
की मैं इस जहर की आदि हो जाऊँ।
💕 Love Shayari 💕
हमने सिर्फ मोहब्बत करना सीखा है,
क्योंकि नफरतो का कोई ठौर नही होता,
हमने तो सिर्फ तुझसे प्यार करना सीखा है,
इसके अलाबा मुझे कुछ और नही आता।
💝 Sad Love Shayari 💝
हम अक्लमंद भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनसे प्यार भी इतना है की उनके झूठ को भी सच मान लेते है।
🔅 Best Love Shayari 🔅
जिंदगी जीने के लिए नजर की नही नजरों की जरूरत होती है,
और हमे जीने के लिए किसी की नही सिर्फ तेरी जरूरत होती है।
💖 Love Shayari Images 💖
तेरी यादे भी क्या गजब की थी उनमे मैं चूर हो रहा हूँ,
लिखता हूँ सिर्फ तेरे ही बारे में और मशहूर हो रहा हूँ।
❣ Love Shayari In Hindi ❣