Sad Shayari In Hindi

Top 10 Sad Shayari In Hindi


Amazing Sad Shayari Here….When You Sad You Can REad Its… And You Can Share With Your Whatsapp Status And More Places When You want… If You Want More Amazing Shayari You Can Visit Here For More >



जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात हैं – और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं।

 



जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें – तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं।



क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने – इश्क के मरीज़ तो आज भी वे इलाज़ बैठे हैं।



दर्द है दिल में पर इसका एहसास नही होता है – रोता है दिल जब वो पास नही होता है – हम बर्बाद हो गये उसके प्यार में – और वो कहते हैं – इस तरह से कभी प्यार नही होता है।



अगर तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नही रखना चाहता – तो उससे दूर हो जाओ – क्योंकि वक्त खुद सिखा देगा उसे कदर करना – और तुम्हे सब्र करना।



Sad Shayari

जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है – उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।



दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे – हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।



आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है – जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं – उसका हमसफ़र कोई और ही होता है।



उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए – आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।



तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं – लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ।