तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
चाहता हूँ तुझे अपने दिल में छुपाना,
क्योंकि मेरी जान बहुत बुरा है जमाना।
हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,
हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,
ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।
हम ये कैसे बताये आपको कैसे है हम,
बस इतना समझ लीजिये आप खुश है तो खुश है हम।
तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,
खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।