मोहब्बत वो एहसास है जो मिटता नही, मोहब्बत वो पर्वत है जो झुकता नही, मोहब्बत की कीमत तो हमसे पूछो, मोहब्बत वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही।
हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,
हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,
ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।
तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
एक पल की ये बात नही,
दो पल का ये साथ नही,
वैसे तो ये जिंदगी बहुत प्यारी है,
लेकिन वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नही।
आप हमारे दिल में उतर गये हो,
आंगन आंगन खुशबू की तरह बिखर गये हो,
जब से छुआ है तेरे जिस्म को मेरी निगाहों ने,
तो हम भी निखर गये हैं और आप भी निखर गये हो।