दुआओ में खुदा से आपकी खुशियाँ मांगते हैं,
हम तो दुआ में सिर्फ आपकी हँसी मांगते हैं,
हम मांगे भी तो आपसे क्या मांगे,
फिर सोचा आपसे आपका प्यार मांगते हैं।
मेरा सवाल कुछ भी हो पर जबाब तुम ही हो, मेरा ख्वाब कुछ भी हो पर ख्याल तुम ही हो, मेरा दुख कुछ कुछ भी पर सुख तुम ही हो, मेरा रास्ता कुछ भी हो पर मंजिल तुम ही हो।
कौन कहता है इश्क बस गम देता है,
सही से निभाओ तो ज़िंदगानी बना देता है।
कौन कहता है इश्क बस गम देता है,
सही से निभाओ तो ज़िंदगानी बना देता है।
अपने मोहब्बत भरे रिश्ते को कुछ इस तरह बचा लिया करो,
कभी तुम रूठ जाया करो, कभी उन्हें मना लिया करो।